बिहार में स्वास्थ विभाग ANM समेत 12771 पदों पर करेगा भर्ती

राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र ही 12771 पदों पर नियुक्ति करेगी। इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के लिए 10709 पदों के लिए बहाली होगी

एक्स-रे-टेक्नीशियन के लिए 803 पदों पर, शल्य कक्ष सहायक के लिए 1096 पदों पर और ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पदों पर नियुक्ति होगी यह जानकारी देते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य प्रबंधन को सुदृढ़ और हाइटेक बनाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए कर्मियों की कमी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी संख्या में नियुक्ति का निर्णय लिया है

एएनएम की नियुक्ति से जहां ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा टेक्नीशियनों की बहाली से जिला अनुमंडल एवं प्रखड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा और भी उत्कृष्ट होगी। इसके अलावा जल्द ही अस्पताल प्रबंधक, डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोआर्डिनेटर, टयूबरक्लोसिस सुपरवाइजर और कम्युनिटी हेल्थ मैनेजर समेत अन्य कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।