इस स्टॉक ने 1 लाख का बनाया 4 लाख, निवेशकों को कर दिया मालामाल

पेनी स्टाॅक में निवेश करना खतरे से खाली नहीं रहता है लेकिन कई बार यही सस्ते स्टाॅक निवेशकों को मालामाल कर देते हैं Integra Essentia उन्हीं कुछ पेनी स्टाॅक में से एक है

जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है इस स्माॅल कैप कंपनी ने पिछले एक महीने में 110% का रिटर्न दिया है जबकि इस साल के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो निवेशकों को साल 2022 में 300% का रिटर्न मिला है यह शेयर इस साल के मल्टीबैगर स्टाॅक लिस्ट में शामिल है

समय के साथ कैसा बढ़े शेयर के भाव-

यह स्टाॅक ट्रेडिंग के लिए NSE और BSE दोनों जगहों पर उपलब्ध है लगातार दो सत्रों में कंपनी के स्टाॅक में अपर सर्किट लगा है पिछले एक सप्ताह की बात करें तो शेयरों में 5.50% की उछाल देखने को मिली है बीते एक महीने में शेयर का भाव 3.15 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 6.70 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया जबकि इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 1.67 रुपये से छलांग लगाते हुए 6.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया

एक लाख के निवेश पर मिला कितना रिटर्न-

काम की बात-

Integra Essentia का मार्केट कैप शुक्रवार को 256 करोड़ रुपये का था कंपनी के शेयर का NSE में 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 6.70 रुपये था न्यूनतम स्तर 1.67 रुपये था।