पिछले 6 महीने में बाजार में लगातार गिरावट जारी है। शेयर बाजार में निवेश करने वालों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। निवेशकों को पोर्टफोलियो के साथ म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds (MF) में भी भारी नुकसान हो रहा है। लेकिन ये बात पूरी तरह सही नहीं है। सभी म्युचुअल फंड्स में निवेश करने वालों को नुकसान हो रहा है ऐसा नहीं है। MF की एक कैटेगरी ऐसी भी है जिसने गिरते बाजार में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। निवेशकों को मुनाफा कमाकर दिया है। पिछले 6 महीने में निफ्टी में 17% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इस दौरान आर्बिट्रेज फंड्स ने आउटपरफॉर्म किया है।6 महीने में दिया औसतन 3.7% का रिटर्नइस पर ज्यादा डिटेल्स बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की मिताली जैन ने कहा कि आर्बिट्रेज फंड्स ने कमाल किया है। पिछले 6 महीनों से बाजार में भारी बिकवाली जारी है। 6 महीने में निफ्टी में 17% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस दौरान आर्बिट्रेज फंड्स ने आउटपरफॉर्म किया है। 6 महीने में इसने औसतन 3.7% का रिटर्न दिया है।संबंधित खबरेंMarket View: निफ्टी के 22,600 के ऊपर क्लोज होने और टिकने से बाजार में दिख सकता बुलिश मोमेंटमक्या होते हैं आर्बिट्रेज फंड्स?आर्बिटेज फंड्स म्युचुअल फंड्स की वह कैटेगरी है जिसमें 65% पैसा इक्विटी, बाकी रकम डेट, मनी मार्केट में लगाई जाती है। इसमें फंड मैनजर्स कैश और फ्यूचर्स के भाव के फर्क का फायदा उठाते हैं। ये फंड्स उतार-चढ़ाव से फायदा उठाने की रणनीति पर काम करते हैं।आर्बिट्रेज फंड्स ने किया कमालपिछले 6 महीनों के आंकड़े देखें तो आर्बिट्रेज फंड्स का AUM बढ़कर 2,00,652 करोड़ रुपये पहुंच गया। AUM में उछाल का प्रतिशत 5.68% रहा। जबकि इस दौरान इसका औसत रिटर्न 3.70% रहा। ELSS फंड्स पर नजर डालें तो AUM सिर्फ 41,272 करोड़ रुपये रहा। AUM में उछाल का प्रतिशत 11.60% रहा। जबकि इस दौरान इसका औसत रिटर्न निगेटिव 2.60% रहा। हाइब्रिड फंड्स के आंकड़े देखें तो पिछले 6 महीनों में AUM 1,02,137 करोड़ रुपये रहा। AUM में उछाल का प्रतिशत 10.20% रहा। जबकि इस दौरान इसका औसत रिटर्न निगेटिव 7.30% रहा।डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)