SRK के 30 साल के करियर से जुड़े हर सवाल का जवाब

आज बॉलीवुड के किंग खान को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो चुके हैं। अपने 30 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने कई यादगार फिल्में दी हैं, जिन्होंने न केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ी हैं, बल्कि शाहरुख खान को एक अलग तरह का सुपरस्टार भी बनाया है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे डर-अंजाम में विलेन का किरदार निभाने वाला सुपरस्टार बॉलीवुड का ‘रोमांस किंग’ बन गया। पढ़ें SRK के 30 साल के करियर से जुड़े हर सवाल का जवाब
टीवी के सुनहरे दौर में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले शाहरुख खान ने दूरदर्शन की सीरीज ‘फौजी’ (1988) में एक सैनिक की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि छोटे पर्दे पर निभाए गए फौजी के किरदार से ही शाहरुख खान को पहचान मिली और उन्हें कई टीवी शोज व फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

दीवाना से शुरू हुआ था रोमांटिक हीरो का सफर

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि शाहरुख खान फिल्म ‘दीवाना’ के मकर्स की पहली पसंद नहीं थे। ऋषि कपूर और दिव्या भारती के अलावा इस फिल्म में अरमान कोहली को कास्ट किया गया था। हालांक अरमान कोहली ने फिल्म छोड़ दी और रोल नए हीरो को मिल गया। भले ही इस दो घंटे 35 मिनट की फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री एक घंटे और 20 मिनट के बाद होती है, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सबको दीवाना बना दिया था।
डेब्यू के बाद लगातार तीन फिल्मों में बने विलेन
दिव्या भारती और ऋषि कपूर के साथ ‘दीवाना’ से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाले शाहरुख खान ने डेब्यू के बाद लगातार तीन फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था। डर, बाजीगर और अनजाम तीनों ऐसी फिल्में थीं जो उस दौर के हीरो नहीं किया करते थे। जी हां, उन दिनों जब अभिनेता रोमांटिक और चॉकलेटी बॉय का किरदार निभाने के लिए मरते थे, तब शाहरुख खान ने निर्देशक अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘बाजीगर’ में ऐसे हीरो का किरदार निभाया जो अपनी हीरोइन (शिल्पा शेट्टी) को मार डालता है। वहीं यश चोपड़ा की ‘डर’ में अभिनेता ने एकतरफ प्यार के जुनूनी आशिक का किरदार निभाया था। आपको “आई लव यू…..क…..क …क… किरण” वाला डायलॉग तो याद ही होगा। यह डायलॉग आज भी वो ‘डर’ कायम करता है।