Saturday, November 23, 2024
More

    Latest Posts

    SBI की बड़ी अपडेट, ATM फ्रॉड इस प्रोसेस के जरिए रोक पाएंगे, जानिए कैसे

    अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। आज के समय में एटीएम फ्राॅड की घटनाओं में काफी तेजी आई है

    इसी को रोकने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ओटीपी कैश विड्राॅल सुविधा शुरू किया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एसबीआई ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एटीएम से पैसा निकालते वक्त साथ रखना होगा

    एसबीआई ग्राहक जब कभी 10,000 रुपये या उससे अधिक पैसा एटीएम से निकालते हैं, तब वो ओटीपी की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसमें ग्राहकों को पिन लिखने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी लिखना होगा जिसके बाद ही आपका ट्रांजैक्शन पूरा माना जाएगा।बैंक की तरफ से यह सुविधा 1 जनवरी 2022 से ही दी जा रही है तब बैंक की तरफ से ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई थी

    स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस-

    1- इसी सुविधा में आपको ओटीपी लिखना होगा।
    2- ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
    3- हर एक ट्रांजैक्शन पर एक नया ओटीपी जाएगा।
    4- जब ग्राहक के द्वारा अमाउंट भरने के बाद स्क्रीन पर ओटीपी लिखने का ऑप्शन दिखेगा।
    5- इसके बाद ग्राहकों को ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को लिखना होगा।

    SBI WhatsApp बैंकिंग सर्विस- 

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से वाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking) की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है। क्सटमर इसके जरिए वाट्सएप से ही अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख पाएंगे।

    इसके लिए एसबीआई ग्राहकों को WAREG स्पेस फिर अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद एसबीआई की तरफ से 9022690226 से आपके वाट्सएप नंबर पर मैसेज आएगा।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.