Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    Redmi K50i 5G की आज दोपहर ऑनलाइन स्ट्रीम, 8GB रैम,15min में फोन चार्जिंग

    Redmi K50i 5G आज दोपहर 12 बजे भारत में दस्तक देने वाला है। लॉन्च इवेंट को Xiaomi India के ट्विटर यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ-साथ इसकी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा

    स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जो फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक हैं स्मार्टफोन 22 जुलाई से अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर एक डिटेल

    Redmi K50i की संभावित कीमत-

    Redmi K50i के बेस वैरिएंट की कीमत 24,000 रुपए से शुरू होगी वहीं हाई वैरिएंट की कीमत 28,000 रुपए तक जा सकती है। यह सिर्फ एक अटकलें हैं आज 12 बजे लॉन्च के बाद ही इसकी सही कीमत का पता लग पाएगा

    Redmi K50i के संभावित फीचर्स-

    Redmi K50i 5G स्मार्टफोन में एक डिस्प्ले है जो डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC के साथ आएगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन 5080mAh की बैटरी पैक करेगा और इसमें 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट होगा, जो सिर्फ 15 मिनट में पूरे दिन का चार्ज देगा। आगामी Redmi K50i 5G में 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा

    Redmi Buds 3 Lite भी आज होने लॉन्च-

     Xiaomi द्वारा Redmi K50i के साथ इवेंट में भारत में Redmi Buds 3 Lite ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए टीज़र के अनुसार, यह इन-ईयर TWS इयरफ़ोन की कीमत काफी अफोर्डेबल होगी। कंपनी के अपने प्री-लॉन्च टीज़र के अनुसार इसे 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ, एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन, यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग और IP54 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.