OnePlus ने पिछले साल अपनी पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच लाने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टवॉच नॉर्ड सीरीज की होगी और इसका नाम OnePlus Nord Watch होगा
वनप्लस नॉर्ड वॉच BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट हो चुकी है। BIS लिस्टिंग में आने के बाद यह कहा जा सकता है कि वनप्लस की इस नई वॉच की लॉन्च डेट ज्यादा दूर नहीं है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है
इसी बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इसके फर्स्ट लुक के साथ कुछ खास फीचर्स को शेयर किया है। यह वॉच कई जरूरी हेल्थ और फिटनेस मोड्स के साथ आएगी
टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार वनप्लस नॉर्ड वॉच में कंपनी डेडिकेटेड ‘N Health’ ऐप देने वाली है। टिपस्टर ने ट्वीट में कुछ स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है। स्क्रीनशॉट देख कर कहा जा सकता है। वनप्लस की यह वॉच रेक्टैंगुलर डायल के साथ आएगी। कंपनी की पहली स्मार्टवॉच यानी OnePlus Watch का डायल सर्कुलर था
नई वॉच में आपको राउंडेड कॉर्नर्स के साथ मेटल फ्रेम देखने को मिलेगा। इसके अलावा वॉच में मेन्यू नैविगेट करने के लिए एक क्राउन बटन भी दिया गया है। टिपस्टर के ट्विटर पोस्ट में इस वॉच के 6 वॉच फेसेज को भी देखा जा सकता है
वॉच में कस्टम डायल का भी फीचर मिलेगा जिसकी मदद से यूजर कनेक्टेड डिवाइस में मौजूद किसी भी फोटो को वॉच फेस के तौर पर सेट कर सकते हैं