Home Business LPG की कीमत में 203 प्रतिशत की बढोत्तरी, जानिए भारत मे क्या...

LPG की कीमत में 203 प्रतिशत की बढोत्तरी, जानिए भारत मे क्या है रेट

0
2148

भारत में रसोई गैस की खुदरा कीमतों में अप्रैल 2020 की तुलना में 41 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है इस दौरान वैश्विक बाजार में एलपीजी के मानक अनुबंध का भाव तीन गुना हो गया

सरकार द्वारा राज्यसभा में दी गई एक जानकारी के अनुसार इस दौरान एलपीजी (लक्विडि पेट्रोलियम गैस) के वैश्विक बाजार के मानक सऊदी अनुबंध का मूल्य अप्रैल 2020 के 236 डॉलर प्रति टन के मुकाबले जुलाई 2022 में 725 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत में 203 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है

इन्हें मिलेगी सब्सिडी-

उज्जवला योजना के तहत गरीबों को दिए गए एलपीजी कनेक्शनों में महामारी के दौरान तीन सिलेंडर मुफ्त में भरे गए थे उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्जवला कनेक्शन रखने वालों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है यह सब्सिडी चालू वत्ति वर्ष में 12 सिलेंडरों पर दी जाएगी सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत वत्ति वर्ष 2019-20 में 3,724 करोड़ रुपये, वत्ति वर्ष 2020-21 में 9,235 करोड़ रुपये और वत्ति वर्ष 2021-22 में 1,569 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।