Gold Price Today: गोल्ड की कीमतों में उछाल पर ध्यान न दें, मोटी कमाई के लिए अपनाएं यह फॉर्मूला – gold price today do not focus on gold volatile price stick on this formula for handsome return from gold

पिछले काफी समय से गोल्ड काफी चर्चा में रहा है। फाइनेंशियल पोर्टल, यूट्यूब, दूसरे सोशल मीडिया पर इनवेस्टमेंट से जुड़ी सलाह गोल्ड से जुड़ी रही हैं। इसकी वजह गोल्ड से मिलने वाला रिटर्न है। शानदार रिटर्न की वजह से गोल्ड में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। कुछ इनवेस्टर्स को गोल्ड में निवेश का मौका चूकने का डर भी है। वे गोल्ड की कीमतों को लगातार चढ़ते हुए देख रहे हैं। लेकिन, उनके इनवेस्टमेंट पोर्टफोलयो में गोल्ड शामिल नहीं है।आर्थिक माहौल अनिश्चित होने पर गोल्ड की चमक बढ़ जाती हैकई सालों से इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और फंड मैनेजर्स निवेशकों को गोल्ड (Gold) में थोड़ा निवेश करने की सलाह देते रहे हैं। इसकी कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह यह है कि आर्थिक अनिश्चितता और दुनया में उथलपुथल के माहौल में गोल्ड का प्रदर्शन अच्छा रहता है। इसीलिए गोल्ड को इनवेस्टमेंट का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। आज दुनिया में कई तरह की अनिश्चितता दिख रही है। ऐसी स्थिति पहली बार नहीं बनी है और शायह ऐसा आखिरी बार नहीं हो रहा है।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेश का पसंदीदा विकल्प रहा हैमुश्किल स्थितियों में गोल्ड में निवेश का महत्व बढ़ जाता है। इनवेस्टर को अपने पोर्टफोलियो में इसे शामिल करने पर फोकस करना चाहिए। उन्हें गोल्ड के रिटर्न पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। गोल्ड में निवेश करना एसेट ऐलोकेशन के लिहाज से जरूरी है। पिछले कई सालों से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोने में निवेश का अट्रैक्टिव ऑप्शन था। एसजीबी में निवेश मैच्योरिटी तक रखने पर कैटिपल गेंस टैक्स-फ्री हो जाता था। साथ ही इसमें सालाना 2.5 फीसदी इंटरेस्ट मिलता था।स्टॉक एक्सचेंज से एसजीबी खरीदा जा सकता हैसरकार ने पिछले साल फरवरी से एसजीबी की नई किस्त पेश नहीं की है। हालांकि, पहले जारी की गई किस्तों में निवेश का विकल्प है। सवाल है कि क्या एसजीबी की पहले की किस्तों में निवेश करना ठीक रहेगा? इसका जवाब हां है। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं आपके पास कुछ साल का समय है तो SGB अच्छा विकल्प है। इस निवेश को आपको एसजीबी की मैच्योरिटी तक बनाए रखना होगा। एसजीबी स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हैं। वहां से इसे खरीदा जा सकता है।गोल्ड ईटीएफ भी गोल्ड में निवेश का अच्छा विकल्पगोल्ड में निवेश का दूसरा विकल्प गोल्ड ईटीएफ है। इसकी वजह यह है कि इसका अंडरलाइंड एसेट्स फिजिकल गोल्ड है। गोल्ड ईटीएफ सोने की घरेलू कीमतों को ट्रैक करता है। इसमें निवेश का दूसरा फायदा यह है कि आपको गोल्ड को सुरक्षित रखने और उसकी प्योरिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। चूंकि गोल्ड ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड होते हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर कभी भी इन्हें बेचा जा सकता है। लेकिन, गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है। अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप म्यूचुअल फंडों के गोल्ड फंड में निवेश कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने के भाव में आज फिर आई तेजी, चेक करें शुक्रवार 21 मार्च का रेटआपको गोल्ड में कितना निवेश करना चाहिए?सवाल है कि आपको गोल्ड में कितना निवेश करना चाहिए? इनवेस्टर 10-15 फीसदी निवेश गोल्ड में कर सकता है। वह दूसरे एसेट्स में निवेश के साथ गोल्ड में भी धीरे-धीरे निवेश बढ़ा सकता है। इस दौरान इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में गोल्ड के एलोकेशन का ध्यान रखना होगा। गोल्ड की कीमतों में उछाल को देख सोने में निवेश बढ़ाने से बचना ठीक रहेगा। इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में अगर किसी एक एसेट का रिटर्न ज्यादा होता है तो दूसरे एसेट का एलोकेशन घट जाता है। गोल्ड के साथ भी ऐसा होता है।

Leave a Comment