Dr. Agarwal’s Health Care के शेयर में आगे 17% तक चढ़ने का दम, एक और ब्रोकरेज से मिली ‘बाय’ रेटिंग – dr agarwals health care share jumps 4 percent after motilal oswal has initiated coverage with buy rating and a price target of rs 510

Dr. Agarwal’s Health Care Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के शेयरों में 20 मार्च को दिन में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी आई और BSE पर कीमत 448.30 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 434.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के शेयर के लिए एक और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 510 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह 20 मार्च को BSE पर शेयर के क्लोजिंग प्राइस से 17 प्रतिशत ज्यादा है।डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का शेयर BSE और NSE पर 4 फरवरी 2025 को लिस्ट हुआ था। कंपनी का 3,027.26 करोड़ रुपये का IPO लगभग 1.5 गुना भरा था। कंपनी का मार्केट कैप 13,700 करोड़ रुपये है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर आईकेयर सर्विसेज देती है। यह Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है। इसकी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।370.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक जा चुका है Dr. Agarwal’s Health Careडॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का शेयर एक महीने में 4 प्रतिशत मजबूत हुआ है। इसने BSE पर अभी तक 463.85 रुपये का रिकॉर्ड हाई और 370.10 रुपये का रिकॉर्ड लो देखा है। कंपनी में 3 फरवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 32.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर के लिए अपर सर्किट 499.70 रुपये और लोअर सर्किट 333.20 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में लिखा है कि डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर की दिसंबर 2024 के आखिर तक 221 फैसिलिटीज थीं। कंपनी डायवर्स सर्विस पोर्टफोलियो से रेवेन्यू जनरेट करती है, जिसमें सर्जरी (65%), कंसल्टेशंस (14%), और प्रोडक्ट बिक्री (ऑप्टिकल 13% और फार्मास्यूटिकल्स 8%) शामिल हैं। ब्रोकरेज को कंपनी का रेवेन्यू 21% CAGR और EBITDA 23% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है, जिसके चलते वित्त वर्ष 2027 तक रेवेन्यू 2,490 करोड़ रुपये और EBITDA 690 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave a Comment