Apple अब ब्राज़ील में बनाएगी ज़्यादा iPhone, अमेरिका के टैक्स से बचेगी!
Apple ने iPhone असेंबली को चीन से हटाकर ब्राज़ील में बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी का ये कदम अमेरिका में बढ़ते टैरिफ से बचने के लिए है।
🔹 क्यों ज़रूरी है ये बदलाव?
हाल ही में अमेरिका ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 34% तक टैरिफ लगा दिया है। इसके मुकाबले ब्राज़ील पर सिर्फ 10% टैक्स है, जिससे वहां मैन्युफैक्चरिंग करना काफी सस्ता पड़ेगा।
🔹 पहले से है सेटअप
Apple पहले ही साओ पाउलो में Foxconn के साथ एक यूनिट चला रहा है, जहां एंट्री-लेवल iPhone बनाए जाते हैं। अब कंपनी iPhone 16 और 16 Pro जैसे प्रीमियम मॉडल भी यहीं असेंबल करने की तैयारी में है।
🔹 Anatel से मिली मंजूरी
ब्राज़ील के टेलीकॉम रेग्युलेटर Anatel ने भी Apple और Foxconn को iPhone 16 असेंबली के लिए हरी झंडी दे दी है।
🔹 अमेरिका में भी होंगे एक्सपोर्ट
अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो ब्राज़ील में बने iPhones सिर्फ वहीं नहीं बिकेंगे, बल्कि अमेरिका में भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे। इससे Apple को टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी।
🔹 Apple के शेयरों पर असर
टैरिफ की खबर के बाद Apple के शेयरों में 10% से ज्यादा की गिरावट आई है, और कंपनी करीब $300 अरब का मार्केट वैल्यू खो चुकी है।