Active Infrastructures IPO: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स का 77.83 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 21 मार्च से खुल गया। इसमें 43 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं। पहले दिन यह महज 2 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। इश्यू की क्लोजिंग 25 मार्च को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 26 मार्च को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 28 मार्च 2025 को होगी।IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 178-181 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 है। इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Kreo Capital Private Limited और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है। मार्केट मेकर Badjate Stock And Shares Private Limited है।एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स का फोकस सड़क, पुल, वॉटर सप्लाई सिस्टम और सिंचाई जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर है। यह ऑफिस कॉम्प्लेक्स, रिटेल सेंटर्स, एग्जीबीशन हॉल और शैक्षणिक संस्थानों जैसे कमर्शियल स्पेसेज का निर्माण भी करती है। कंपनी के प्रमोटर सुनील ग्यानचंद रायसोनी, श्रेयस सुनील रायसोनी, श्रद्धा इंफ्राप्रोजेक्ट्स और रियान डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड है।IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमालActive Infrastructures अपने IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, कर्ज को चुकाने, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स की खरीद के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी ने IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 4.43 करोड़ रुपये जुटाए।SSF Plastics India लाएगी ₹550 करोड़ का इश्यू, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट जमावित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 97.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 89.59 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 10.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 9.87 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स का रेवेन्यू 33.9 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 5.55 करोड़ रुपये और उधारी 56.09 करोड़ रुपये थी।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।