उत्तर प्रदेश के आगरा से बुधवार सुबह दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. ताजनगरी के सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में एक ही परिवार के तीन सदस्य फांसी के फंदे पर लटके मिले. पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका जता रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी है
यहां की है ये घटना-
झकझोर देने वाली ये घटना आगरा के सिकंदरा इलाके की आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 10 की है. आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले सोनू अपनी पत्नी गीता और आठ साल की बेटी के और बेटे के साथ रहते थे. रात मंगलवार रात को पूरा परिवार एक साथ सोया था
सुबह जब मृतक शख्स का बेटा जागा तो उसने तीनों को फांसी के फंदे पर लटके देखा. शवों को देखकर वह चीखने लगा और पड़ोसियों को बताया कि कमरे में सब लटके हैं. इसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी
मृतक के परिवार ने कही ये बात-
सोनू के परिवार वालों का कहना है कि कोई परेशानी नहीं थी. मृतक के भाई का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार आराम से रह रहा था. भाई ने कहा कि इतना जरूर है कि सोनू कई महीने से काम नहीं कर रहा था. वहीं मृतक सोनू की मां का कहना है कि उस पर किसी भूत-प्रेत का साया है. उनका कहना है कि मेरे बेटे को कोई परेशानी नहीं थी
पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट-
पुलिस के मुताबिक़ प्रथम दृष्टया ये लग रहा है आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया गया है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. बच्ची को डिक्टेट करके सुसाइड नोट लिखा गया था. सुसाइड नोट के मुताबिक वह बेरोजगार था. परिवार का खर्च चलाने में परेशानी होती थी. उस नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.