भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान कमेंट्री करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
सहवाग ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के डांस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसी को लेकर सहवाग की सोशल मीडिया पर किरकिरी हो रही है और कमेंट्री से उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है
मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग ऑन-एयर थे और दोनोंने रिप्ले के दौरान कोहली को डांस करते हुए देखा, क्योंकि टीम इंडिया को विकेट मिला था। विराट ऐसा कई बार करते नजर आते हैं और फैंस का मनोरंजन करते हैं, लेकिन इसी दौरान कमेंट्री कर रहे सहवाग ने एक ऐसा कमेंट पास किया, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस नाराज हो गए
वीडियो ट्विटर पर वायरल है और प्रशंसकों ने सहवाग को उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा है वहीं, कई प्रशंसक यह भी चाहते हैं कि सहवाग को कमेंट्री टीम से हटा दिया जाए
अगर टीम इंडिया चौथे दिन 60-70 ओवर खेल लेती है तो आराम से 200-225 रन बना लेगी और ऋषभ पंत ने तेजी से रन बनाए तो ये आंकड़ा 250 के आसपास पहुंच सकता है। इस तरह बोर्ड पर 450 से 500 रन के आसपास होंगे और इन रनों के बचाव के लिए और इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए टीम इंडिया के पास पर्याप्त मौका होगा, क्योंकि अगर चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 20 ओवर खेलती है और अगले दिन 90 ओवरों का खेल होता है तो 110 ओवरों में चौथी पारी में भारत मेजबान टीम को धराशायी कर सकता है
भारतीय टीम को ये याद रहना चाहिए कि अगर इंग्लैंड की टीम को 400 से कम रन चेज करने पड़े तो बेन स्टोक्स की टीम इससे पीछे नहीं हटेगी। इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी तरह के दो मैच जीते हैं। ऐसे में हर हाल में टीम इंडिया को मैच जीतने या ड्रॉ कराने के लिए बोर्ड पर कम से कम सवा 400 रन बनाने होंगे
इसके अलावा बारिश भी एक फैक्टर रहेगा और इस वजह से जल्दी विकेट भी निकालने होंगे। इस सीरीज में भारत 4 मैचों के बाद 2-1 से आगे है। ये मैच ड्रॉ होने पर भी भारत सीरीज का विजेता होगा।