Sunday, November 24, 2024
More

    Latest Posts

    यात्रा के दौरान ट्रेन में आराम से सो सकेंगे यात्री, रेलवे ने किए ये बदलाव

    कई बार रात में सफर करने वाला यात्री यात्रा के दौरान सो जाते हैं, ऐसे में यात्री अपने स्टेशन पर नहीं उतर पाते हैं. यात्रियों की इस समस्या को संज्ञान में लेकर रेलवे ने नए बदलाव किए है. अगर आप अक्‍सर ट्रेन से रात में सफर करते हैं तो इस खबर को पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे

    रेलवे की इस बेहतरीन सर्व‍िस के शुरू होने के बाद आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकेंगे. नींद के दौरान आपको ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना है, उसके छूटने की भी च‍िंता नहीं रहेगी. इस सुव‍िधा से यात्री को स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा ताकि यात्री का स्टेशन नहीं छूटे और वह अपने निर्धारित स्टेशन पर उतर सकें

    यात्रियों के लिए रेलवे की सुविधा
    रेल विभाग की अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस खास सर्व‍िस का नाम ‘डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म’है. दरअसल, कई बार रेलवे बोर्ड को लोगों के ट्रेन में सोए रहने की जानकारी म‍िली है

    इतना ही नहीं इस कारण उनका स्टेशन भी छूट गया. अब इस समस्‍या को संज्ञान में लेकर रेलवे ने यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की है. रेलवे ने इस सर्व‍िस को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है

    139 नंबर को किया गया है जारी-

    रेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस सर्व‍िस के तहत आपको 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा के लिए जारी किया गया है. रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक म‍िलने वाली इस सुव‍िधा का फायदा कोई भी उठा सकता है

    इसका फायदा यह होगा क‍ि इस सर्व‍िस को लेने पर आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा. आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा. ताकि आप अपने लगेज आद‍ि को सही तरीके से व्‍यवस्‍थ‍ित कर लें और स्टेशन आने पर आराम से उतर सकें

    डेस्टिनेशन अलर्ट की कैसी मिलेगी सुविधा-

    डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म शुरू करने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा. भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा. अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें

    ऐसा करने से आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले वेकअप अलर्ट म‍िलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को महज तीन रुपये चुकाने होंगे.

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.