वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर ली सीरीज का आखिरी मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार को खेला जिसे भारत ने एक तरफा तरीके से 88 रनों से अपने नाम कर लिया
रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया था जबकि उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा एकदम अलग अंदाज में पहुंचे रोहित गोल्फ कार पर पहुंचे और उनके साथ आर अश्विन, दिनेश कार्तिक भी इस कार में मौजूद थे इसका वीडियो विंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है कप्तान जब ड्राइवर बने, तो इसका मजा डीके और अश्विन के अलावा ऋषभ पंत, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रवि बिश्नोई भी लेने पहुंच गए
इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के युवा क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज के दौरान पहले चार मैचों में संजू सैमसन से पारी का आगाज कराया सूर्या ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी निभाया कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज में जितने एक्सपेरिमेंट किए भारत के लिए लगभग सभी एकदम हिट रहे
भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने के अंत से एशिया कप 2022 में खेलना है जिसके लिए टीम का ऐलान आज हो सकता है ऐसे में इस सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर अर्शदीप सिंह का सिलेक्शन तय नजर आ रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी
इसके बाद से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी की है इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और टीम इंडिया जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसे खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।