इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 14 वें सीजन का आगाज हो चुका 7 अगस्त को इस शो के ग्रांड प्रीमियर पर कई हस्तियां शामिल हुई
शो के इस पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हॉट सीट पर बैठे और केबीसी का मजेदार गेम भी खेला अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचे आमिर खान के साथ और इस खेल में और भी बड़ी हस्तियों ने साथ दिया इन हस्तियों में शामिल थे, एमसी. मैरी कॉम, सुनील छेत्री, कारगिल युद्ध के वेट्रन मेजर डी.पी.सिंह और सेना पदक पाने वाली पहली महिला ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता।
केबीसी में पहुंचे आमिर खान और मैरी कॉम ने शो में चार चांद लगा दिए इस शो का पहला एपिसोड 75वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को भी डेडिकेट किया गया, जिसके तहत ‘आजादी का गौरव पर्व’ नाच गाकर मनाया गया पहले एपिसोड की गेम की बात करें तो हॉट सीट पर बैठे आमिर खान, मेजर डी.पी.सिंह और महिला ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता ये तीनों दिग्गज शो के 50 लाख रुपये के सवाल के पड़ाव तक पहुंचने में सफल रहे
50 लाख का सवाल भी कोई इतना आसान नहीं था ये सवाल भारतीय राजनीति के इतिहास से जुड़ा हुआ था ये सवाल काफी मजेदार और मुश्किल था तो क्या आमिर, मेजर डी.पी.सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता इस सवाल का जवाब देने में सफल रहे ये सवाल इस सीजन के पहले एपिसोड के पहले भाग का सबसे मुश्किल सवाल था आइए पहले जाने क्या था ये सवाल
भारतीय राष्ट्रपतियों की इनमें से किस जोड़ी ने एक दूसरे को भारत रत्न प्रदान किया है
1 एस राधाकृष्णन-वीवी गिरि
2 वीवी गिरी-जाकिर हुसैन
3 जाकिर हुसैन-प्रतिभा पाटिल
4 राजेंद्र प्रसाद-एस राधाकृष्णन
इस सवाल के जवाब के लिए हॉट सीट पर बैठे दिग्गज पूरी तरह से आशवस्त नहीं थे इसलिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और वह सही जवाब देने में सफल हुए इस तरह से हॉट सीट पर बैठे इन तीनों दिग्गज 50 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे 50 लाख रुपये का ये विजेता राशि Army Central Welfare को डोनेट कर दी जाएगी
एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री ने जीते इतने रुपये-
इस शो के दूसरे भाग में एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री ने इस गेम शो में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते इस दौरान उन्होंने अपनी तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल भी किया इस रकम को दोनों ही चैरिटी में डोनेट करेंगे
KBC14 में हुए हैं कई बदलाव-
साल 2000 में शुरू हुए इस शो में कुछ बदलाव भी किए गए हैं सबसे बड़ा बदलाव प्राइज मनी का हुआ है केबीसी 14 की प्राइज मनी बढ़ाकर साढ़े सात करोड़ रुपए कर दी गई है अब जैकपॉट सवाल सात करोड़ के बजाय साढ़े सात करोड़ का होगा
इसके अलावा शो का दूसरा बदलाव ये है कि अब आखिरी पड़ाव पर गलत जवाब देने पर भी कंटेस्टेंट को मोटी रकम मिलेगी पहले 1 करोड़ या 7 करोड़ के सवाल का जवाब गलत होने पर कंटेस्टेंट लुढ़कर नीचे आ जाता था उसे 3 लाख 20 हजार की राशि ही मिलती थी लेकिन अब अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद साढ़े सात करोड़ के सवाल के लिए खेलता है और वो इसका सही जवाब नहीं दे पाता है, तो उसे हारने पर 75 लाख रुपये मिलेंगे।