Tuesday, December 3, 2024
More

    Latest Posts

    जानिए करण कुंद्रा ने क्यों डिलीट नहीं की एक्स गर्लफ्रेंड की फोटोज

    टीवी एक्टर करण कुंद्रा वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले करण अपनी पर्सनल

    प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ न कुछ पोस्ट करके फैंस के साथ टच में बने रहते हैं एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीरें डिलीट क्यों नहीं की हैं

    एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीरों पर करण का जवाब-

    इस सवाल के जवाब में करण कुंद्रा ने कहा ‘जिंदगी सोशल मीडिया पर नहीं है जिंदगी वहां है जहां मैं जीता हूं जहां मैं काम करता हूं और क्या वहां से चीजें डिलीट करना जरूरी है करण कुंद्रा ने कहा कि वह कभी भी जिंदगी में पलटकर नहीं देखते हैं करण से पूछा गया कि इतनी सारी बातें कहे जाने पर भी वह अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर खामोश क्यों हैं

    कोई रायता समेटने वाला भी तो चाहिए-

    इस सवाल के जवाब में करण कुंद्रा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में तंज कसते हुए कहा ‘रायता फैलाना बहुत आसान होता है लेकिन कोई समेटने वाला भी चाहिए करण कुंद्रा ने कहा कि उनके बारे में होने वाली बकवास बातों और उन पर लगाए जा रहे आरोपों से वह प्रभावित नहीं होते हैं

    करण कुंद्रा और तेजस्वी के सुपरहिट शोज-

    बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा रह चुके करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश इसी सीजन की विनर बनी थीं इसके बाद करण कुंद्रा रियलिटी टीवी शो ‘लॉकअप’ में भी नजर आए थे इन दोनों ही शोज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था करण कुंद्रा Kitani Mohabbat Hai, Yeh Kahan Aa Gaye Hum, MTV Roadies 12, Dil Hi Toh Hai, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai जैसे तमाम सुपरहिट शोज कर चुके हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.