Sunday, November 24, 2024
More

    Latest Posts

    ‘एनुअल जनरल मीटिंग’ रिलायंस ने 29 अगस्त को बुलाई, हो सकता है फैसला डिविडेंड पर

    रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त, 2022 को होने जा रही है एनुअल जनरल मीटिंग 29 अगस्त दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी

    कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए डिविडेंड के लिए 19 अगस्त की रिकॉर्ड डेट तय की है कंपनी AGM में इसका ऐलान कर सकती है शुक्रवार को रिलायंस के शेयर 1.52%की गिरावट के साथ 2,532.90 रुपये पर बंद हुए थे

    रिलायंस ने अप्रैल से जून के लिए तिमाही नतीजें जुलाई में जारी कर दिए थे। इसमें कंपनी ने बताया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 46.3% की वृद्धि के साथ 17,955 करोड़ रुपये हो गया पिछले वर्ष की समान तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का लाभ था। इस दौरान परिचालन से राजस्व 54.5% बढ़कर 223,113 करोड़ रुपये हो गया

    जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 144,372 करोड़ रुपये था। कंपनी ने मार्च तिमाही में 211,887 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था चुनौतीपूर्ण बने रहने वाले माहौल के बीच रिलायंस रिटेल ने अपने अब तक के शानदार तिमाही रेवेन्यू हासिल किया जून तिमाही में ग्रॉस रेवेन्यू 58,554 करोड़ रुपये था, जो कि 51.9% की वृद्धि दर्ज करता है

    तिमाही में शुद्ध लाभ 2,061 करोड़ रुपये था जो वर्ष-दर-वर्ष 114.2% अधिक था चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच जियो को 4,335 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 3,501 करोड़ का मुनाफा हुआ था इस लिहाज से 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

    रिलायंस का मार्केट कैप ₹17,14,256.39 करोड़ है-

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक लार्ज कैप कॉर्पोरेशन है इसका मार्केट कैप ₹17,14,256.39 करोड़ है कंपनी की व्यावसायिक गतिविधियों में तेल और गैस के अनुसंधान और उत्पादन के साथ-साथ सिंथेटिक वस्त्र और कपड़े, प्लास्टिक, रसायन, पेट्रोलियम उत्पाद, पॉलिएस्टर उत्पाद और पॉलिएस्टर मध्यवर्ती का उत्पादन शामिल है कंपनी के निदेशक मंडल ने रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.