Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    रॉयल एनफील्ड 3 दिन बाद लॉन्च करेगी सबसे सस्ती बुलेट,पढ़िए पूरी ख़बर

    रॉयल एनफील्ड इस साल भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है इसमें ज्यादातर मॉडल 350cc से 650cc प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाएंगे इस प्लेटफॉर्म सेगमेंट में कंपनी लीडर भी है

    इसी बीच कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक टीजर जारी किया है इस टीजर को 07.08.2022 का नाम दिया गया है टीजर के साथ Block Your Date भी लिखा है #AShotOfMotorcycling हैशटैश का भी इस्तेमाल किया गया है रोचक बात ये है कि टीजर में कंपनी के CEO सिद्धार्थ लाल के फोटो के साथ 05.08.22 को भी हाईलाइट किया गया है यानी कंपनी 5 और 7 अगस्त को अपनी न्यू मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है

    रॉयल एनफील्ड ने अपने इस 10 सेकेंड के टीजर में मोटरसाइकिल की झलक नहीं दिखाई है इस टीजर में म्यूजिक के साथ कैमरा को लोड करती हुई लड़की दिख रही है इसमें कुछ फोटो क्लिक करते हुए और झूमते हुए लोग भी नजर आ रहे हैं

    कुल मिलाकर इस टीजर को ऐसा माना सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड अपनी किसी मोटरसाइकिल को रिलोड कर रही है जिसे देखकर लोग खुशी से झूम उठे टीजर में सिद्धार्थ लाल के फोटो के साथ 05.08.22 को भी हाईलाइट किया गया है उनके फोटो के ऊपर बुलेट मेरी जान लिखा है लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल में एक हंटर 350 हो सकती है। इस महीने 11 अगस्त को रक्षाबंधन और इंडिपेंडेंस डे भी रहेगा

    डीलर्स के पास पहुंचा हंटर 350 मॉडल-

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350  को डीलर्स यार्ड में देखा गया है। जिसके कई फोटोज भी सामने आए हैं ये किसी स्पोर्टी बाइक की तरह नजर आ रही है हंटर 350 के इंजन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ा डॉक्युमेंट पहले ही सामने आ चुका है

    डॉक्युमेंट में दिए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 6,100rpm पर 19.9bhp का पावर जनरेट करेगा इसकी लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है इसका व्हीलबेस 1,370mm है। क्लासिक और मीटियॉर की तुलना में इसका फ्यूल टैंक काफी छोटा है

    बाइक में मिलेगा रेट्रो डिजाइन-

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फोटो भी सामने आ चुके हैं ये कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बुलेट भी होगी फोटो को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इस रेट्रो डिजाइन दिया है इसका फ्यूल टैंक बजाज कावासाकी कैलेबर से काफी मिलता नजर आ रहा है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में इसका डिजाइन थोड़ा हल्का नजर आ रहा है हालांकि, कम कीमत के चलते ये टू-व्हीलर बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकती है

    न्यू J प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी-

    हंटर 350 को मीटियॉर 350 और नई क्लासिक 350 की तरह ही ब्रैंड न्यू J प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है इसमें क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा हंटर 350 को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है इसका एग्जॉस्ट साउंड थोड़ा स्पोर्टी होगा, जिससे कि राइडर को इस रोडस्टर बाइक में भी स्पोर्टी बाइक वाली फील आए। इसमें ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी दे सकती है

    कम बजट वालों की बढ़ियो ऑप्शन-

    हंटर 350 देखने में पावरफुल होगी और इसमें राइडिंग को मजेदार बनाने वाले फीचर्स भी मिलेंगे कंपनी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड हंटर की टेस्टिंग कर रही थी बाइक की नई क्लियर इमेज को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी पावरफुल होगी

    खासकर जो लोग महंगी रॉयल एनफील्ड नहीं खरीद पाते, उनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन बन सकती है इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है ऐसे में आप कोई नई दमदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब उस पर फिलहाल ब्रेक लगा लीजिए।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.