अगर आप भी रोज सुबह एक जैसा नाश्ता खाकर बोर हो चुके है तो इस बार आलू-प्याज-चीज सैंडविच खाकर देखें. इसको बनाना भी काफी आसान और समय भी बहुत कम लगता है
सामग्री-
2 उबले हुए आलू,2 प्याज, 8 टेबलस्पून चीज (कद्दूकस हुआ),8 ब्रैड स्लाइस,मक्खन जरूरतानुसार,नमक स्वादानुसार,1 टीस्पून चाट मसाला
विधि-
1-सबसे पहले उबले हुए आलू को स्लाइस में काट लें, प्याज को छीलकर गोल शेप में काट लें
2-ब्रैड स्लाइस पर मक्खन लगाकर उस पर आलू की स्लाइस और प्याज का स्लाइस लगाएं
3-अब उसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज, नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाऊडर छिड़क दें
4-अब दूसरे ब्रैड स्लाइस पर भी मक्खन लगा कर उस पर ढक दें
5-इसको सैंडविच टोस्टर में रखकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें और गर्मा-गर्म सैंडविच हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.