इंटरनेशनल क्रिकेट को बारिश या खराब मौसम की वजह से तो कई बार देरी से शुरू किया गया है लेकिन टीम का लगेज समय से ना पहुंचने पर मैच का समय बढ़ाना बहुत ही चौंकाने वाला लगता है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच से पहले ऐसा ही कुछ हुआ टीम इंडिया का लगेज समय से नहीं पहुंचा था जिसके चलते मैच को करीब 2-2.5 घंटे की देरी से शुरू किया गया खिलाड़ियों की जर्सी की ऐसी दिक्कत आ गई थी कि मैच के दौरान तीन खिलाड़ियों ने अर्शदीप सिंह के नाम की जर्सी पहन रखी थी अर्शदीप ने खुद अपने नाम की जर्सी पहनी थी जबकि आवेश खान और सूर्यकुमार यादव भी उनके नाम की जर्सी पहनकर खेलने उतरे
इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ रही है वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच के कई स्क्रीनशॉट फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए और इसको लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं