भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी 1 अगस्त को पांच मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया था
अब टीम यहां 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी जबकि मेजबान कैरेबियाई टीम की निगाहें सीरीज में बराबरी करने पर होंगी ऐसे में जान लीजिए कि क्या कोई बदलाव दोनों टीमें में हो सकता है या नहीं
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह
अगर वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो इसमें बदलाव होंगे, क्योंकि कैरेबियाई टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी हो गई है इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन चाहेंगे कि एक और स्पिनर को अकील हुसैन का साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए ऐसे में हेडेन वॉल्श जूनियर को मौका मिल सकता है ऐसे में ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय में से किसी एक को बाहर बैठना होगा
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-
काइल मेयर्स, शामर्ह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय