हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड ने (30 जुलाई से 05 अगस्त 2022) में वॉशरमैन और हेल्थ इंस्पेक्टर के ग्रुप ‘C’ के पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है
विभिन्न SHOs, BH, CH और MH में रिक्तियां उपलब्ध हैं इच्छुक व्यक्ति विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं
Army Central Command Recruitment 2022: जानें- आवेदन करने की प्रक्रिया
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन “कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल (सेंट्रल कमांड), लखनऊ- 226002” पर भेज सकते हैं
जानें- परीक्षा का पैटर्न-
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा माध्यम से किया जाएगा लिखित परीक्षा चार (पेपर 1, 2, 3 और 4) सेक्शन में आयोजित की जाएगी
– पेपर 1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 25 मार्क्स के 25 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे
– पेपर 2 में जनरल अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे
– पेपर 3 में तीसरे सेक्शन में जनरल इंग्लिश के 50 मार्क्स के 50 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे
– पेपर 4 में जनरल एप्टीट्यूट के 25 मार्क्स के 25 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे
परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी। जिसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा
जानते हैं आर्मी सेंट्रल कमांड वैकेंसी डिटेल्स-
हेल्थ इंस्पेक्टर-
यूनिट के नाम- भर्ती की संख्या
एसएचओ देहरादून- 2 पद
एसएचओ इलाहाबाद- 2 पद
एसएचओ आगरा- 2 पद
एसएचओ बरेली – 2 पद
एसएचओ लखनऊ – 2 पद
एसएचओ मेरठ – 1 पद
एसएचओ नामकुम – 2 पद
एसएचओ रामगढ़ – 2 पद
एसएचओ रुड़की- 2 पद
कुल – 17 पद
2- वॉशरमैन-
यूनिट के नाम- भर्ती की संख्या
161 एमएच- 2 पद
बीएच लखनऊ- 2 पद
सीएच लखनऊ- 2 पद
एमएच आगरा- 2 पद
एमएच इलाहाबाद- 2 पद
एमएच बरेली- 1 पद
एमएच दानापुर- 2 पद
एमएच देहरादून- 2 पद
एमएच फैजाबाद- 2 पद
एमएच फतेगढ़- 1 पद
एमएच लैनडाउन- 2 पद
एमएच रामगढ़- 1 पद
एमएच जबलपुर 2 पद
कुल- 17 पद
जानें- शैक्षणिक योग्यता-
वॉशरमैन-
वॉशरमैन पदों के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो और मिलिट्री सिविलियन के कपड़ों को अच्छी तरह से धोने में सक्षम हो
हेल्थ इंस्पेक्टर-
हेल्थ इंस्पेक्टर के पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो और सेनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स सर्टिफिकेशन किया हो
उम्र सीमा-
हेल्थ इंस्पेक्टर- उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
वॉशरमैन- उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।