Sunday, November 24, 2024
More

    Latest Posts

    आप ‘ITR’ 31 दिसंबर 2022 तक दाखिल कर सकते है, लेकिन चुकानी होगी लेट फीस

    आईटीआर भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक अगर आपने अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो निराश मत हों आप 31 दिसंबर 2022 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं

    इसके लिए आपको लेट फीस चुकानी पड़ेगी। अगर आपकी इनकम  5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक 5000 रुपए की लेट फीस देनी होगी  जबकि 5 लाख से कम आय की स्थिति में लेट फीस 1,000 रुपए देनी होगी

    इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 10.54 करोड़ इंडिविजुअल रजिस्टर्ड यूजर हैं असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 5 करोड़ 82 लाख 88 हजार 962 लोगों ने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है। इनमें से 3.01 करोड़ आईटीआर सत्यापित होने की प्रक्रिया में हैं

    क्या कहते हैं टैक्स एक्सपर्ट-

    सीए अजय बगड़िया कहते हैं, अगर कोई इनकम ग्रुप वाला व्यक्ति 31 जुलाई 2022 की तय तारीख तक आईटीआर दाखिल करने से चूक जाता है, तब भी वह अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकता है। अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 तक 5000 रुपए की लेट फीस देनी होगी।  जबकि 5 लाख से कम आय की स्थिति में लेट फीस 1,000 रुपए देना होगा

    नहीं भरने पर हो सकती है जेल- 

    मौजूदा आयकर नियमों में कम से कम 6 महीने की कैद और अधिकतम 7 साल की कैद की सजा का प्रावधान है। ऐसा नहीं है कि विभाग आईटीआर दाखिल करने में विफलता के हर मामले में आपके खिलाफ मुकदमा चला सकता है

    आय विभाग केवल तभी मुकदमा चलाया जा सकता है, जब टैक्स की राशि 10,000 रुपये से अधिक हो। मिश्रा के मुताबिक भारत सरकार के पास इनकम ग्रुप वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा चलाने की शक्ति होती है, जो तय समय 31 दिसंबर 2022 तक AY2022-23 के लिए आईटीआर फाइल नहीं करते हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.