इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 41 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 234 रन बनाए। पिछले कुछ मैचों से इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही थी
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान जोस बटलर के 7 गेंदों में 22 रन मलान के 23 गेंद में 43 रन, जॉनी बेयरस्टो के ताबड़तोड़ 53 गेंदों में 90 रन और फिर मोईन अली ने 18 गेंदों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
मोइन अली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी थी
स्टब्स ने 21 साल और 347 दिन की उम्र में अर्धशतक पूरा किया। जबकि क्विंटन डिकॉक ने 23 साल और 92 दिन और एबी डिविलियर्स ने 23 साल और 279 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था
ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में दमदार 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाए स्टब्स की ये पारी अफ्रीका को जीत नहीं दिला सकी। अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी।