जर्मन स्टार्ट-अप सोनो मोटर्स ने हाल ही में सोलर पावर से बैटरी को चार्ज करने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी ‘द सायन’ के फाइनल सीरीज प्रोडेक्शन वर्जन को पेश किया है
इस सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी का प्रोडेक्शन 2023 में शरू होगा। कंपनी का प्लान सात साल में 2.5 लाख गाड़ियों को बनाने का है
कीमत-
कंपनी को द सायन के लिए पहले ही 19,000 प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं । इस गाड़ी की कीमत करीब 25,000 डॉलर (19,94,287 रुपए) होने की उम्मीद है
सोलर पैनल की मदद से इस गाड़ी की रेंज को और भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इससे इसकी कीमत काफी ज्यादा हो जाएगी। फिलहाल सोनो मोटर्स इस गाड़ी की कीमत लगभग 25000 डॉलर हो इसपर काम कर रही है। अगर सब चीजें ठीक रहती है तो यह गाड़ी टेस्ला और फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ती होगी
रेंज-
यह एक पांच दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमें 456 सौलर पैनल लगे है। जिससे इस यह गाड़ी एक हफ्ते में लगभग 112 किलोमीटर ज्यादा चल सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में लगी बैटरी एकबार चार्ज होने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।