Monday, November 25, 2024
More

    Latest Posts

    निवेशक हुए मालामाल, पेनी स्टॉक्स ने दिया 100 फीसद से अधिक का रिटर्न

    जोखिम भरे पेनी स्टॉक्स अगर चल निकले तो कुछ ही दिनों में अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। आज ऐसे ही 3 स्टॉक की बात करेंगे

    जिन्होंने अपने निवेशकों का पैसा मात्र 15 दिन में ही डबल कर दिया है ये स्टॉक्स हैं रेजेंसी सिरामिक, Haria Apparels और Kore Foods, जिनकी कीमत 9 रुपये से भी कम है

    सबसे पहले बात Regency Ceramic की। यह स्टॉक मंगलवार को 4.94 फीसद की छलांग के साथ 5.30 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 15 दिनों में यह 105.42 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक 24.71 और एक महीने में 130.43 फीसद का रिटर्न दिया है

    पिछले 3 महीने में इसने 199.64 फीसद रिटर्न देकर अपने निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया है जबकि एक साल में इसने करीब 470 फीसद की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 5.30 रुपये और लो 1.35 रुपये है

    इसी तरह मंगलवार को Haria Apparels 4.89 फीसद चढ़कर 5.79 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 15 दिन में यह 103.87 फीसद उछल चुका है। पिछले 5 साल से यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर रहा है एक हफ्ते में यह करीब 27 और एक महीने में करीब 183 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले 3 महीने में इसने 235 और साल में 286 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का उच्च 5.79 और निम्नतम 1.17 रुपये है

    Kore Foods-

    15 दिन में 100 फीसद से अधिक का रिटर्न देने वाले पेनी स्टॉक में तीसरा नाम Kore Foods का है यह स्टॉक इस अवधि में 102 फीसद चढ़ा है। मंगलवार को यह 4.9 फीसद उछला और एक हफ्ते में 27 फीसद चढ़ा है

    एक महीने में ही इसने 180 फीसद की उड़ान भरी है पिछले 3 महीने में 210 फीसद उछला है एक साल में इसने 134 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 7.07 रुपये और लो 1.73 रुपये है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.