Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के लिए 189 पदों पर भर्ती करें आवेदन

    भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) के विभिन्न टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए  हैं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

    सेना की इस भर्ती (SSC 60th Men, SSC 31st Women) के तहत कुल 189 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों चयन किया जाना है। इनमें 175 पद पुरुष अभ्यर्थियों के हैं और 14 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए। इंडियन आर्मी पर जारी एसएससी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 26 जुलाई 2022 से शुरू हो गए हैं

    अभ्यर्थी 14 अगस्त 2022 को दोपबर बाद 3 बजे तक अप्लाई  कर सकते हैं। आर्मी शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत एंट्री लेवल ऑफिसर पद चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान  56,100 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके बाद नियमित होने पर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह व अन्य भत्ते मिलेंगे

    रिक्तियों का ब्योरा-

    सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन) – 49 पद
    कम्प्यूटर साइंस: 42 पद
    इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विंग के लिए- 17 पद।
    इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के लिए 26 पद।
    मैकेनिकल व ऑटोमोबाइल आदि के लिए -32 पद।
    रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक- 9 पद।
    इसी प्रकार से महिला अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न स्ट्रीम के पदों पर भर्तियों होंगी।

    वेतनमान – 

    लेफ्टीनेंट पद पर सेलेक्शन के बाद पे लेवल-10 – 56,100 – 1,77,500 रुपए प्रतिमाह।
    ट्रेनिंग के दौरान

    स्टाइपेंड -56,100 रुपए प्रतिमाह।

    आयु सीमा – 1 अप्रैल 2023 को 20 से 27 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 02 अप्रैल 1996 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो

    योग्यता और चयन शर्तें-

    सेना की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, कोर्स आदि के बारे में विस्तृत सूचना के लिए joinindiannavy.gov.in पर या यहां दिया जा रहा पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं

    1- सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
    2- वेबसाइट पर ‘Officer Entry Appln/Login’ लिंक पर क्लिक करें और जरजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है उन्हें  रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।
    3- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद  ‘Apply Online’ के लिंक पर क्लिक करें।
    4- यहां ‘Officers Selection – ‘Eligibility’ पेज खुलेगा जिसमें सभी सूचनाएं बेहद सावधानी से भरें।
    5- आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर व फॉर्म प्रिंट आउट करके भी रख सकते हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.