Saturday, November 23, 2024
More

    Latest Posts

    राशन कार्ड धारक झूमे सरकार का ऐलान लोग बोले-योगी जी आपने द‍िल जीत ल‍िया

    उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का मार्च 2022 में गठन हुआ था. सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन पूरे होने वाले हैं तो प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा द‍िया गया है. यूपी की योगी सरकार ने इस मौके पर मुफ्त राशन योजना (Free Ration Yojana) को तीन महीने के ल‍िए बढ़ा द‍िया है. सरकार के इस ऐलान के बाद यूपी के लोगों में खुशी की लहर है

    सरकार के 100 द‍िन पूरे होने पर बड़ी खुशखबरी

    यूपी में सरकार का दूसरी बार गठन होने पर योगी आद‍ित्‍यनाथ ने मुफ्त राशन योजना को 26 मार्च को तीन महीने के लिए बढ़ाया था. अब जब सरकार के 100 द‍िन पूरे होने वाले हैं तो इस योजना को एक बार फ‍िर से तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है. इस बारे में सरकार की तरफ से 100 द‍िन पूरे होने से पहले ही घोषणा कर दी गई

    कार्ड धारकों को म‍िलता है 35 किलो राशन

    यूपी वालों के ल‍िए योगी सरकार ने अंत्योदय योजना (Antyodaya Yojana) के तहत 30 जून तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी. योजना के तहत कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाता है. राशन में गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक आद‍ि सबकुछ रहता है. राज्‍य सरकार की इस योजना के अलावा उत्‍तर प्रदेश में पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत भी मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है

    30 स‍ितंबर तक जारी रखने का न‍िर्णय

    योगी सरकार 4 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन 4 जुलाई को पूरा करेगी. ऐसे में मुफ्त राशन की योजना को 30 स‍ितंबर तक जारी रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि सरकार मुफ्त राशन योजना को लंबे समय तक जारी रखने पर व‍िचार कर रही है. इससे 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.