मारुति वैगनआर इस साल पहले 6 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। कार बनाने वाली कंपनियों ने 2022 के पहले 6 महीनों कुल 14,86,309 कारें बेची है, जो 2021 के पहले 6 महीनों में बेची गई गाड़ियों के मुकाबले 17.51 प्रतिशत ज्यादा है
मारुति सुजुकी ने देश की शीर्ष 10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में 7 मॉडलों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। मारुति वैगनआर हैचबैक 1,13,407 गाड़ियों की बिक्री के साथ भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार के रूप में उभरी जो पिछले साल के इसी समय के आंकड़ों से 19.58 प्रतिशत ज्यादा है
वैगनआर कीमत और माइलेज-
मारुति की वैगनआर हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच हैं। यह CNG (1.0L) में 34.05km और Petrol AGS (1.0L) में 25.19kmpl का माइलेज देती है
दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मारुति स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान रही। स्विफ्ट की 91,177 गाड़ियों की बिक्री दर्ज हुई और डिजायर की 85,929 गाड़ियों की बिक्री हुई है
टाटा नेक्सॉन-
टाटा की नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 82,770 गाड़ियों की बिक्री के साथ चौथा नंबर पर रही, जिसकी 2021 के पहले 6 महीनों में केवल 46,247 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। नेक्सॉन ने 78.97 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। नेक्सॉन 110bhp, 1.5L डीजल और 110bhp, 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है
मारुति की बलेनो 74,892, अर्टिगा 68,922 और ऑल्टो 68,680 गाड़ियों की बिक्री के साथ क्रमशः पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर रही। Hyundai Creta 67,421 गाड़ियों की बिक्री के साथ आठवें नंबर पर रही, जो 2021 के मुकाबले थोड़ा (138 यूनिट) ज्यादा है
Tata Punch इस साल के पहले 6 महीनों में ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी अपनी इस मिनी एसयूवी की 60,932 यूनिट बेचने में सफल रही। मारुति सुजुकी की ईको 60,705 गाड़ियों की बिक्री के साथ दसवें नंबर पर रही।