शेयर बाजार में पिछले 6 महीनों से काफी उतार-चढ़ाव के कारण जोमैटो, वेल्सपन इंडिया, सुजलॉन एनर्जी, जिंदल स्टेनलेस जैसे स्टॉक्स 40 से 52.61 फीसद तक टूट चुके हैं
सबसे अधिक गिरावट जोमैटो में हुई है। इनमें से तीन स्टॉक्स ने तो 6 महीनों में ही अपने निवेशकों को कंगाल कर चुके हैं
बेस्वाद हुआ जोमैटो-
लॉक-इन-पीरियड खत्म होने के बाद सोमवार को जोमैटो के शेयर औंधेमुंह गिर गए। कारोबार के अंत में थोड़ी रिकवरी के साथ यह एनएसई पर 11.28 फीसद टूटकर 47.60 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का लो 46 और हाई 169 रुपये है। एक साल में यह स्टॉक 62.22 फीसद लुढ़क चुका है, जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 52.61 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है
Tanla Solutions ने कराया भारी नुकसान-
अपने निवेशकों को नुकसान कराने में Tanla Solutions भी कम नहीं है। यह स्टॉक पिछले छह महीने में 47.53 फीसद टूटा है। 1840 रुपये का यह स्टॉक इस अवधि में 893.20 रुपये तक आ गया। सोमवार को यह 913.25 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 2096.75 और लो 788.50 रुपये है इस स्टॉक में 3 साल पहले पैसा लगाने वालों की अभी भी बल्ले-बल्ले है। इस अवधि में इसने 1324 फीसद का रिटर्न दिया है
Welspun India के शेयर पिछले छह महीनों में अपने निवेशकों को 46.56 फीसद की चोट दे चुके हैं। सोमवार को एनएसई पर 73.40 रुपये पर बंद यह स्टॉक इस अवधि में 145.80 रुपये तक गया और 62.20 रुपये का निम्नतम स्तर भी देखा। अगर पिछले एक साल की बात करें तो यह स्टॉक 42.34 फीसद का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। पिछले 52 हफ्ते का हाई 170.70 और लो 62.20 रुपये है।