शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का रूद्राभिषेक या जलाभिषेक करने का बहुत महत्व है। सावन की शिवरात्रि के दिन व्रत रखने से मनुष्य को शिवलोक की प्राप्ति होती है व अनजाने में हुये पापों से मुक्ति भी मिलती है
धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के ज्योतिषविद् पंड़ित ने बताया कि देवों के देव महादेव का सबसे प्रिय माह सावन चल रहा है। वैसे तो इस महीने का प्रत्येक दिन बहुत शुभ है, लेकिन सावन का सोमवार व शिवरात्रि का विशेष महत्व है शिवरात्रि पर शिवलिंग का रूद्राभिषेक व जलाभिषेक करने का बहुत महत्व है
समुंद्र मंथन के समय हलाहल विष को भगवान शिव ने अपने कंठ में रखा था, ताकि संसार के समस्त प्राणियों पर विष का कोई दुष्प्रभाव न पड़े। इसी विष की अग्नि को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उनका जल व पंचामृत से अभिषेक किया था इसलिये श्रावण माह में भगवान शिव का जल व पंचामृत से अभिषेक करने का विधान है
जिसमे शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी, इत्र, चंदन, भांग, धतूरा, बेलपत्र, रूद्राक्ष व सफेद फूल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते है
पंड़ित ललित समय ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह 5:44 बजे से 8:28 तक जलाभिषेक का श्रेष्ठ समय है सांय 7:24 बजे से रात 9:28 बजे तक प्रदोष काल रहेगा।