लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोमवार सुबह हरौनी के पास नो एंट्री को लेकर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई जल्दबाजी के फेर में कई वाहन सवार हाईवे से उल्टी दिशा से प्रवेश कर गए
जिसके बाद जाम धीमे-धीमे बढ़कर उन्नाव की सीमा में पहुंच गया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहनों को किनारे कराया तब तक हाईवे पर दस किमी लम्बा जाम लगने से छोटे से लेकर भारी वाहनों की कतारें लग गयी जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने अभी तक डायवर्जन नहीं कराया है जिसके कारण जाम से राहत नहीं मिली है
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने लखनऊ से उन्नाव की ओर आने वाले भारी वाहनों की कुछ समय के लिए नो एंट्री लगा दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहनों की कतारें लग गई। धीमे-धीमे जाम सोहरामऊ सीमा में पहुंच गया
कई लोग जल्दबाजी के चक्कर में विपरीत दिशा से प्रवेश कर गए जिसके चलते जाम और भयंकर हो गया। उन्नाव कंट्रोल रूम को जाम की सूचना मिलते ही हाइवे के दही अजगैन, सोहरामऊ, थानों को अलर्ट कर दिया गया
पुलिस के पहुंचने से पहले ही जाम कटी बगिया से भल्ला खान के करीब तक पहुंच गया। जाम को खुलवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है लेकिन कई घंटे से जाम की स्थिति लगातार बनी है
कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों का अजगैन पुलिस ने राजा बाग मार्ग से डायवर्जन कराकर हसनगंज से बुद्धेश्वर को रवाना करवा रही है। चौकी इंचार्ज नवाबगंज विनय यादव ने बताया कि हाईवे पर जाम लंबा है डायवर्जन कराया जा रहा है। जल्द ही जाम को खुलवा कर यातायात शुरू कराया जाएगा।