HP HPBOSE 10th Result 2022 Live Updates: एचपीबीओएसई आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जाएगा। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 1.16 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। 10वीं की परीक्षा 26 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। 12वीं का रिजल्ट 18 जून को जारी हुआ था। 12वीं में कुल 93.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं। HPBOSE 10th Result 2022: प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बोर्ड टॉपर्स के साथ-साथ पास प्रतिशत की भी घोषणा करेगा।
HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 2 टर्म में आयोजित की परीक्षाएं
कोरोना के चलते इस साल हिमाचल बोर्ड ने सीबीएसई की तरह दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था। टर्म 1 परीक्षा के नतीजे फरवरी में जारी किए गए थे, जबकि टर्म 2 और फाइनल रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं।
HPBOSE 10th Result 2022: इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेकस्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।
HPBOSE 10th Result 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है हिमाचल बोर्ड
हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। 12वीं का रिजल्ट 18 जून को जारी हुआ था। 12वीं में कुल 93.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं। HPBOSE 10th Result 2022: 30 फीसदी पासिंग मार्क्स
यदि कोई छात्र एक यो दो विषय में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने से चूक जाता है तो उसे कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। अगर कोई छात्र इस परीक्षा में भी 30 फीसदी अंक नहीं प्राप्त कर पाता तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा।
HPBOSE 10th Result 2022: पिछले वर्ष हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। स्टूडेंट्स को वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पास किया गया था। पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में 1,16,954 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। हिमाचल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 में कुल 99.7 फीसदी छात्र सफल हुए थे। कांगड़ा के इशान पब्लिक स्कूल के छात्र तानू ने 98.71 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था।