अग्निपथ योजना के तहत नौसना में अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका है। इंडियन नैवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 10वीं पास युवाओं के लिए अग्निवीर एमआर (Agniveer Matric Rercruit) के 200 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार, 25 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है
इंडियन नैवी की इस भर्ती में मैट्रिक/10वीं पास अविवाहित महिला या पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है
ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि लास्ट डेट आने से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इससे पहले नैवी ने 12वीं पास युवओं के लिए अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी गई थी
नैवी एमआर भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25-07-2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 30-07-2022
लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट – नवंबर 2022
आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग शुरू होने की तिथि- दिसंबर 2022
कुल रिक्त पदों की संख्या – 200
आवेदन योग्यता – मैट्रिक/10वीं पास।
आयु सीमा – साढ़े 17 साल से 23 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच हुआ हो।
फिजिकल टेस्ट-
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 12 पुशअप मारने होंगे।
महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे।
पुरुष – 157 सेमी
महिला – 152 सेमी
वेतनमान –
तीनों सेनाओं में अग्निवीरों का वेतन लगभग एक समान निर्धारित है। ड्यूटी एरिया के अनुसार हार्डशिप अलाउंस व अन्य भत्तों में अंतर हो सकता है
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-
1- joinindiannavy.gov.in पर जाएं। अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के वक्त एक्टिव ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर जरूरी है।
2- रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉग इन करें। “Current Opportunities” पर क्लिक करें। एप्लाई बटन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
3- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे । इसलिए पहले ही उन्हें स्कैन करके रख लें।
4- फोटो अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें वह अच्छी क्वालिटी की हो और उसका बैकग्राउंड नीला हो।
सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
मेरिट लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने वाले 200 अभ्यर्थियों को दिसंबर 2022 से ट्रे्निंग के लिए तैनात किया जाएगा। ध्यान रखें कि अग्निवीर के पद पर चयनित होने वाले 75 फीसदी अभ्यर्थियों को सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सेवा मुक्त कर दिया जाएगा।