अगले महीने यानी अगस्त में जन्माष्टमी, मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस जैसे ढेर सारे त्योहारों के बीच अलग-अलग शहरों में बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण बैंक बंद रहेंगे
इसके अलावा इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 13 से 15 अगस्त तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 13 को दूसरा शनिवार, 14 रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
अगस्त 2022 बैंक हॉलिडे लिस्ट-
तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
1 द्रुपका शे-जी त्योहार सिक्किम
7 रविवार सभी जगह
8 मुहर्रम जम्मू और श्रीनगर
9 मुहर्रम ज्यादातर जगह बैंक बंद
11 रक्षाबंधन अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और शिमला
12 रक्षाबंधन कानपुर और लखनऊ
13 दूसरा शनिवार सभी जगह
14 रविवार सभी जगह
15 स्वतंत्रता दिवस सभी जगह
16 पारसी नववर्ष मुंबई और नागपुर
18 जन्माष्टमी भुबनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
19 जन्माष्टटमी (श्रावण वाद-8)/ कृष्ण जयंती अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटनास रायपुर, रांची, शिलांग, शिमलाट और श्रीनगर
20 श्री कृष्ण अष्टमी हैदराबाद
21 रविवार सभी जगह
27 चौथा शनिवार सभी जगह
28 रविवार सभी जगह
29 श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
31 गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी
नोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे।