यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार की तरफ से स्नातक स्तर पर हर साल दस हजार रुपये की छात्रवृति यानी स्कॉलरशिप मिलती है
यूपी बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को ही जारी हुआ है और इंटरमीडिएट परीक्षा में पास हुए 11460 मेधावी स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी
जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा और वो कट ऑफ क्लीयर कर चुके हैं फिर भी वो आवेदन नहीं कर सकते। शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की जा सकती है। स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट को अपना आधार नंबर अपने अकाउंट से लिंक करवाना होगा। जो स्टूडेंट आगे की पढ़ाई के लिए रेगुलर कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।