Thursday, November 21, 2024
More

    Latest Posts

    लॉन्च होगी बजाज की नई क्रूजर बाइक, दो-दो हेडलाइट मिलेंगी, जानिए और ख़ासियत

    क्रूजर बाइक सेगमेंट में बजाज ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। इस सेगमेंट में बजाज एवेंजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

    एवेंजर की सीरीज में 160 स्ट्रीट (Avenger 160 Street) और 220 क्रूज (Avenger 220 Cruise) आ रही हैं ऐसे में अब कंपनी ने एक नई क्रूजर बाइक को पेटेंट किया है

    इसका रजिस्ट्रेशन नेम बजाज डायनामो है। कंपनी ने इसका रजिस्ट्रेशन 7 जुलाई को कराया था। इस बाइक का एक रेंडर सामने आया है अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि बाइक का डिजाइन इस रेंडर के जैसा होगा या अलग

    रेंडर में ये बाइक बेहद शानदार दिख रही है। डिजाइन के मामले में ये एवेंजर जैसी ही है लेकिन बल्की और इंजन की तरफ से पैक नजर आ रही है

    क्या पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलेगी-

    बजाज डायनामो के रेंडर को देखने के बाद इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ये पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चले। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बाइक के इंजन की तरफ का डिजाइन नॉर्मल बाइक से अलग है अगर हम एवेंजर की ही बात करें तो इंजन के पास वाला एरिया थोड़ा खुला-खुला है

    जबकि डायनामो के इंजन वाला एरिया पूरी तर पैक है। शायद यहां पर बैटरी को फिक्स किया गया हो बाइक में एवेंजर की तरह पेट्रोल टैंक भी दिखाई दे रहा है। इसमें भी एवेंजर की तरह किक नहीं दिख रही है। इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगे हैं

    डायनामो की हेडलाइट एकदम अलग है। इसमें दो हेडलैम्प फिक्स किए गए हैं। इसमें LED मिलेगी या हेलोजन अभी ये नहीं कहा जा सकता। इसमें राउंड शेप वाले साइड मिरर मिलेंगे। इसकी फ्यूल टैंक पर AS 500 लिखा है

    तो हो सकता है कि इसमें 500cc का इंजन मिले। इसमें एवेंजर की तरह बैकरेस्ट, लॉन्ग सीट, साइलेंसर, DTSi इंजन मिलेगा। बाइक का डायमेंशन भी एवेंजर से कफी मिलता दिख रहा है

    पल्सर N250 और F250 के ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च-

    बजाज ऑटो ने बीते महीने पल्सर के ऑल ब्लैक वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। बजाज की ये दोनों बाइक्स पल्सर N250 और पल्सर F250 है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इन दोनों नई ऑल ब्लैक पल्सर 250 के साथ कंपनी ने डुअल-चैनल ABS सेटअप दिया है

    इसके अलावा फ्रेश लुक देने के लिए इन्हें शानदार लुक वाली पेंट स्कीम दी गई है। इन दोनों बाइक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इन दोनों नई ऑल ब्लैक पल्सर 250 के साथ कंपनी ने डुअल-चैनल ABS सेटअप दिया है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.