इंटरनेट पर हर रोज न जाने कितने वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ ही वीडियोज ऐसे होते हैं जो हमें याद रह जाते हैं. इस वीडियो में एक पायलट अपने करियर की आखिरी उड़ान भरने से पहले यात्रियों से कुछ कहता है अपनी छोटी सी स्पीच के दौरान पायलट इमोशनल भी हो जाता है
सभी यात्री पायलट की बात बहुत ही ध्यान से सुन रहे होते हैं और स्पीच के आखिर में तालियों से पायलट का हौंसला बढ़ाते हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है
पायलट हुआ भावुक-
पायलट सभी यात्रियों से पूछता है कि कितने लोग 1976 बॉर्न हैं उसके बाद ऐसे कई लोगों को प्लेन में देखकर पायलट मजाक में कहता है कि प्लेन में काफी बुजुर्ग लोग बैठे हुए हैं. 1976 में पायलट ने एयर फोर्स में अपनी पहली ट्रेनिंग फ्लाइट की उड़ान भरी थी. लेकिन 43 साल के बाद अब ये फ्लाइट उसके करियर की आखिरी फ्लाइट होने वाली थी
यात्रियों ने बढ़ाया हौंसला-
पायलट की बात सुनकर सभी यात्री तालियां बजाने लगे. इसके बाद पायलट बोला कि अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये फ्लाइट सुरक्षित रहेगी तो चिंता मत कीजिए. ये मेरी अब तक की सबसे सुरक्षित फ्लाइट होने वाली है क्योंकि इसमें मेरी पत्नी और बच्चे भी बैठे हुए हैं. यात्रियों को पायलट का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद आया इस वीडियो को देखकर कई लोग भावुक हो गए
वीडियो हुआ वायरल-
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोगों को पायलट का अंदाज खूब भा रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग पसंद भी कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए.