लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी 5 सीरीज में एक नया एडिशन 50 Jahre M पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 67.5 लाख रुपये है
बीएमडब्ल्यू ने कहा कि इस कार का प्रोडेक्शन चेन्नई फैक्ट्री में किया गया है बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट दो लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी
कंपनी के अनुसार यह लिमिटेड संख्या में उपलब्ध होगा और इसकी ऑनलाइन बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है बीएमडब्ल्यू ने हाल में 50 Jahre के 10 स्पेशल एडिशन को पेश करने की घोषणा की थी
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में BMW M340i xDrive 50 Jahre M एडिशन को 68.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था बीएमडब्ल्यू ने पहले घोषणा की थी कि वह बीएमडब्ल्यू एम ब्रांड के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए भारत के लिए 10 स्पेशल कारें लॉन्च करेगी
BMW M340i xDrive भारत में लॉन्च होने वाले 10 में से पहला था। इसे स्थानीय रूप से चेन्नई के बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में तैयार किया गया है। जर्मन लक्ज़री कार निर्माता का कहना है कि Jahre M को एक अपडेटेड डिज़ाइन मिलता है
और केवल 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह देश में प्रोडक्शन होने वाली सबसे तेज कार भी है। BMW M340i 2,998 cc स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन से लैस है जो 387 hp और 500 Nm अधिकतम टॉर्क का रिलीज करता है।