Saturday, November 23, 2024
More

    Latest Posts

    US के राष्ट्रपति जो बाइडन हुए कोरोना संक्रमित, व्हाइट हाउस में है आइसोलेट

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद वे इस समय व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में हैं। उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं।

    बाइडन पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। वे दो बार बूस्टर डोज प्राप्त कर चुके हैं। व्हाइट हाउस में उन्होंने अपना कामकाज जारी रखा है

    कारीन जीन पियरे ने बताया-बाइडन अच्छा महसूस कर रहे हैं-

    कारीन जीन पियरे ने बताया कि जो बाइडन एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड ले रहे हैं। एक ट्वीट में बाइडन ने कहा कि वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। अमेरिका की पहली महिला जिल बाइडन का कहना है कि उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है

    • व्हाइट हाउस प्रोटोकाल के अनुरूप राष्ट्रपति तब तक आइसोलेशन में काम करना जारी रखेंगे, जब तक उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाएगा।
    • इस दौरान वह जूम और टेलीफोन के जरिए बैठकों में भाग लेंगे।

    डा आशीष झा ने कहा-जल्द ही सामान्य गतिविधियों में वापस लौटेंगे जो बाइडन-

    व्हाइट हाउस कोविड के समन्वयक डा आशीष झा ने कहा कि राष्ट्रपति थके हुए थे उनकी नाक बह रही थी और उन्हें सूखी खांसी थी। उन्हें बिस्तर पर अच्छी नींद नहीं आई और फिर गुरुवार की सुबह वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए वैक्सीन लेने की वजह से जोखिम कम था। वे एंटी वायरल दवा ले रहे हैं। जल्द ही वे सामान्य गतिविधियो में लौट आएंगे

    अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने कहा-मेरे पति अब ठीक महसूस कर रहे हैं-

    अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने कहा, ‘मैंने अपने पति से बात की है। वे अब ठीक महसूस कर रहे हैं। मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। सीडीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक, मैं घर पर मास्क पहन रही हूं

    अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं बाइडन-

    जो बाइडन अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। वे 80 साल के हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.