Monday, November 25, 2024
More

    Latest Posts

    शिखर धवन ने मैच से पहले रविंद्र जडेजा पर दिया बड़ा अपडेट

    पहला वनडे आज यानि की 22 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन स्टे़डियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन ने रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर अपडेट दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले जडेजा के चोटिल होने की खबर आई थी

    कहा जा रहा था कि चोट के चलते जडेजा को वनडे सीरीज से भी बाहर रखा जा सकता है ताकि वह टी20 सीरीज में हिस्सा ले सके। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर को चोट के चलते खोना नहीं चाहेगी। अब धवन ने मैच से पहले जडेजा की चोट पर अपडेट दिया है

    बीसीसीआई ने अभी तक जडेजा के चोटिल होने का अधिकारिक ऐलान नहीं किया था, मगर आज धवन ने साफ कर दिया है कि यह हरफनमौला खिलाड़ी निगल की समस्या से जूझ रहा है

    धवन ने आगे कहा ‘टीम में सिराज हैं, प्रसिद्ध हैं और हमारे पास अद्भुत तेज गेंदबाजी है। स्पिन में अक्षर पटेल हैं और युजवेंद्र चहल हैं, हमारे पास गेंदबाजी इकाई का अच्छा समूह है इसलिए यह बहुत प्रभावशाली होगा

    धवन दूसरी बार सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। कप्तानी के सवाल पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा ‘मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्साहित हूं। जब भी युवाओं का नेतृत्व करने का मौका मिलता है मैं अपने अनुभव उनके साथ साझा करता हूं। सभी के पास हुनर है, लेकिन यह मानसिक पहलू के बारे में भी है और इसलिए मैं अपने अनुभव साझा करता हूं

    बारिश के चलते पहले वनडे के लिए टीम इंडिया को नेट सेशन बंद दरवाजों में करना पड़ा। धवन ने इस बारे में कहा कि खिलाड़ी अभी इंग्लैंड से खेल कर आए हैं। नेट सेशन कम होने से खिलाड़ी ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे

    कप्तान ने कहा ‘हम बारिश की वजह से ट्रेनिंग नहीं कर पाए लेकिन हर कोई उत्साहित है। टीम में युवा हैं और उन्होंने युके में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यहां ट्रेनिंग नहीं करने से उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

    यह काफी संतुलित पक्ष है, हमारे पास अनुभव और युवा दोनों हैं। उदाहरण के लिए सूर्यकुमार यादव बहुत अनुभवी हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मामले में वह युवा हैं, लेकिन जिस तरह की परिपक्वता उनके पास है, वह वाकई कमाल हैं। श्रेयस और शार्दुल भी लंबे समय से खेल रहे हैं।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.