कृषि और ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं
कुल रिक्तियों की संख्या 170 है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 7 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नाबार्ड की वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
नाबार्ड भर्ती के लिए पहले फेज की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 7 सितंबर 2022 को होने को प्रस्तावित है। यह भर्ती परीक्षा असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘ए’ (RDBS)/राजभाषा पद लिए है।
नाबार्ड भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -18-07-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -07-08-2022
नाबार्ड भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा –
नाबार्ड की इस भर्ती के जरिए कुल 170 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिनमें 161 पद असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) के लिए और 7 पद एएम (राजभाषा) के लिए हैं। इसके अलावा दो रिक्तियां असिस्टेंट मैनेजर (P&SS) के लिए हैं।
आयु सीमा –
NABARD की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लेकिन असिस्टेंट मैनेजर (P&SS) के लिए आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।