टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। पाकिस्तान के कुछ युवा क्रिकेटर्स भी धोनी के बड़े फैन हैं और उनमें से एक तेज गेंदबाज हैरिस राउफ को तो धोनी ने अपनी जर्सी भी गिफ्ट की है
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अभी भी खेलते हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं धोनी ने सीएसके की नंबर 7 वाली जर्सी हैरिस राउफ के लिए भेजी थी। इस किस्से को याद करते हुए राउफ ने बताया कि उन्होंने धोनी से कहा था कि उन्हें सीएसके की जर्सी चाहिए ना कि टीम इंडिया की
टीम इंडिया जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, तब राउफ ने नेट बॉलर की भूमिका निभाई थी। राउफ ने तब विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की थी। हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया के साथ थे और राउफ ने बताया कि पांड्या ने उनकी तारीफ की थी और उनका मनोबल बढ़ाया था
राउफ ने कहा, ‘टीम इंडिया के मैनेजर को कुछ नेट गेंदबाज चाहिए थे, ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्लेबाजों को नेट पर बॉलिंग कर सकें। मुझे लगा था कि इंटरनेशनल क्रिकेटरों को गेंदबाजी करने का यह अच्छा मौका है। मैंने विराट और पुजारा के सामने गेंदबाजी की थी और हार्दिक पांड्या मेरे साथ गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने तब मुझसे कहा था कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जरूर खेलूंगा।