Wednesday, November 27, 2024
More

    Latest Posts

    ये Android TV, 4K पिक्चर क्वॉलिटी, कीमत मात्र 15 हजार

    Acer ने भारत में अपने नए 4K Android TV लॉन्च किए हैं। कंपनी की नई सीरीज का नाम Acer I Series है और इसमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के ऐंड्रॉयड टीवी शामिल हैं। एसर के नए टीवी की प्राइसिंग काफी आकर्षक है। एसर I सीरीज के 32 इंच वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है

    इसका 43 इंच वाला मॉडल 27,999 रुपये और 50 इंच वाला मॉडल 32,999 रुपये का है। बात अगर टीवी के 55 इंच वाले मॉडल की करें तो इसके लिए आपको 37,999 रुपये खर्च करने होंगे। इन टीवी की सेल शुरू हो गई है और इसे ऑनलाइन के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं

    फीचर और स्पेसिफिकेशन-

    कंपनी के नए ऐंड्रॉयड टीवी फ्रेमलेस डिजाइन और एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आते हैं। बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इन 4K ऐंड्रॉयड टीवी में HDR10+, सुपर ब्राइटनेस, 4K अपस्केलिंग और दूसरे इन-बिल्ट फीचर दिए गए हैं। कंपनी इन नए टीवी में आई कंफर्ट के लिए ब्लू लाइट रिडक्शन फीचर भी दे रही है। 32 इंच वाले टीवी में आपको एचडी रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा, बाकी टीवी मॉडल्स में कंपनी अल्ट्रा-एचडी डिस्प्ले दे रही है

    ड्यूल वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इन टीवी में दमदार ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 30 वॉट का साउंड सिस्टम दिया गया है। 43, 50 और 55 इंच वाले टीवी में आपको 2जीबी रैम और 16जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। बात अगर 32 इंच वाले वेरिएंट की करें तो यह 1.5जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज ऑफर करता है

    Vivo T1x आज 20 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी पहले से ही सोशल मीडिया चैनलों पर T1x स्मार्टफोन को टीज कर रही है। जिससे पता चलता है कि फोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और सेगमेंट-फर्स्ट 4-लेयर कूलिंग तकनीक के साथ आने वाला है। यह ब्रांड की टी-सीरीज़ का एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव फोन है डिजाइन अन्य टी-सीरीज फोन के समान है। अब, लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स और कीमत ऑनलाइन सामने आ गई

    Vivo T1x फोन 5000mAh की बैटरी, एक्सपेंडेबल रैम और दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा। यह एक बजट पेशकश होगी और इसकी कीमत बजट सेगमेंट में होनी चाहिए। हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जैसा कि वीवो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीज़ किया है

    Vivo T1x की संभावित कीमत-

    भारत में Vivo T1x के 4GB + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये रखी जा सकती है। टिपस्टर पैशनगीकज़ के एक ट्वीट के अनुसार, यह ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। वहीं इसका 8GB + 128GB वैरिएंट करीब 14,400 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है

     

    अफवाहों के अनुसार, वीवो T1x को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है जिसे 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है। इसमें 2408×1080 रिज़ॉल्यूशन वाली 6.58-इंच की फुल एचडी + एलसीडी स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट है

    फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। Vivo T1x में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 के साथ सेकेंडरी 2MP सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला तीसरा 2MP कैमरा है। इसमें फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.