रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने बिलासपुर, सिकंदराबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, अजमेर, मुजफ्फरपुर, पटना, मुंबई, जम्मू, बैंगलोर, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद की वेबसाइटों पर दूसरे और 5वें स्तर के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के परिणाम की घोषणा कर दी है
यह एग्जाम 12 से 17 जून 2022 तक आयोजित की गई थी. जो आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 में उपस्थित हुए थे, वे आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों पर जाकर आरआरबी एनटीपीसी 2 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं
What is After RRB NTPC CBT 2 Result 2022-
जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर पीडीएफ लिंक पर उपलब्ध है, उन्हें कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (सीबीटीएसटी) देना होगा
सीबीटीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अंग्रेजी/हिंदी टाइपिंग के लिए अपने विकल्प का प्रयोग करना चाहिए. यदि उम्मीदवार ने निर्धारित समय के भीतर भाषा का चयन नहीं किया है, तो डिफ़ॉल्ट टाइपिंग भाषा अंग्रेजी होगी
How to Download RRB NTPC CBT Result 2022-
- अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उदाहरण के लिए rrbahmedabad.gov.in
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Result of CBT2: Short-listed candidates for CBTST Level 5 and Level 2, Cut off Marks for CBTST Level 5 and Level 2 ’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
- अब आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी लेवल 5 रिजल्ट और आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी लेवल 2 रिजल्ट डाउनलोड करें.
- अब यहां अपना रोल नंबर सर्च करें. इस लिस्ट में उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं जिन्हें अगले राउंट के लिए सिलेक्ट किया गया है.
लेवल 5 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 12 जून से 15 जून 2022 तक और आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 लेवल 2 के लिए 13 से 16 जून 2022 तक आयोजित किया गया था. उसी की आंसर की 22 जून को प्रकाशित की गई थी और 27 जून 2022 तक आपत्तियां दर्ज की गई थीं.