Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    निवेशको को ये बैंक करेगा मालामाल, बढ़ सकता है भाव

    तिमाही के नतीजों के बाद सोमवार को दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक के शेयर में 4.25 फीसद का उछाल है। जून 2022 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 64 फीसद उछला है

    राकेश झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में होल्डिंग-

    मार्च 2021 (Q4FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स ने फेडरल बैंक में होल्डिंग 3.7 फीसद (7,57,21,060 शेयर) की है। फेडरल बैंक लिमिटेड में मार्च 2022 तिमाही के दौरान Rakesh Jhunjhunwala की 2.64 फीसद (5,47,21,060 शेयर) और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.01 फीसद (2,10,00,000 शेयर) हो गई

    खरीदारी की सलाह-

    Q1FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। 28 में 24 एनालिस्टों ने फेडरल बैंक के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। चार ने होल्ड रखने की सलाह दी है।  मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला की इस प्राइवेट बैंक में 3.7 फीसद होल्डिंग हैं

    ग्‍लोबल ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्‍टैनली ने फेडरल बैंक पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 130 रुपये रखा है। 15 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 98.75 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इस करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 32 फीसद का दमदार रिटर्न मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने 132 और एक्सिस ने 125 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है

    सिटी ने भी टारगेट प्राइस 120 रुपये से बढ़ाकर 123 रुपये कर दिया है। ICICI सिक्‍युरिटीज ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 125 रुपये प्रति शेयर रखा है। नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर 130 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है

    फेडरल बैंक का चालू वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 64 फीसद उछलकर 600.66 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 367.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.