वास्तु में तुलसी और मनी प्लांट को बहुत महत्व दिया जाता है। अगर आपके घर में तुलसी और मनीप्लांट हैं तो आपके घर में धन-समृद्धि आएगी। घर में तुलसी और मनी प्लांट को कहां रखना चाहिए, इसके लिए वास्तु में विशेष नियम बताए गए हैं, इसके अलावा इनकी देखभाल किस तरह करनी है, इनका भी खास ध्यान रखना चाहिए
मनी प्लांट और तुलसी दोनों का ही सूखना धन-समृद्धि के लिहाज से शुभ नहीं माना जाता है। मनी प्लांट और तुलसी के अलावा कुछ और पौधे जो धन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माने जाते हैं
शमी के पौधे के अलावा केतकी, चंपा और केले का पौधा बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इन पौधों को लगाने से घर में नकारात्मकता नहीं आती है। इन पौधों को लगाने से घर में खुशहाली का वास होता है
केले का पौधा विष्णु भगवान की पूजा में इस्तेमाल होता है, इसलिए एकतरफ तुलसी जो लक्ष्मी जी का प्रतीक है तो वहीं दूसरी तरफ केले का पौधा लगाने से सत्यनारायण भगवान की कृपा मिलती है।