Friday, November 22, 2024
More

    Latest Posts

    ये बैंक एक साल की FD पर दे रहे 6% ब्याज, चेक करें पुरी डिटेल्स

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जून में रेपो-रेट की दरों में इजाफा किया गया था। जिसके बाद से ही फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में में बैंक लगातार इजाफा कर रहे हैं। फिक्सड डिपाॅजिट एक सुरक्षित निवेश है

    यहां रिटर्न की गारंटी भी रहती है। जब दुनिया भर के बाजार में इस समय अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है ऐसे दौर में फिक्सड डिपाॅजिट निवेश के लिहाज से एक बेहतर विकल्प हो सकता है। कई ऐसे बैंक हैं जो 1 साल की एफडी पर 6% ब्याज दे रहे हैं

    4 जुलाई 2022 को बंधन बैंक की तरफ से एफडी की दरों में बदलाव किया गया था। बैंक की तरफ से एक साल से की एफडी पर सामन्य नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज दिया जा रहा है। बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को अधिकतम ब्याज 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिल रहा है

    डीसीबी बैंक DCB Bank FD Rates-

    बैंक की तरफ से आखिरी बार एफडी की दरों में संशोधन 22 जून 2022 को किया गया था। 7 दिन से 120 महीने तक की एफडी पर बैंक 4.80% से 6.60% तक ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 5.30% से 7.10% ब्याज मिल रहा है एक साल की एफडी पर डीसीबी बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को 6.10% और वरिष्ठ नागरिकों 6.60% ब्याज दिया जा रहा है

     

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से एफडी की दरों में आखिरी बार बदलाव 1 जुलाई 2022 को किया गया था। बैंक एक साल एक दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों 6.75% ब्याज दे रहा है। बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को 5 साल तक की एफडी पर 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों 7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है

    इंडसंइड बैंक IndusInd Bank Fd Rates-

    बैंक ने 8 जून 2022 को आखिरी बार एफडी की दरों में बदलाव किया था। एक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों 6.75% ब्याज दिया जा रहा है

    यस बैंक Yes Bank FD Rates-

    यह बैंक की तरफ से एक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों 6% और वरिष्ठ नागरिकों 6.50% ब्याज दिया जा रहा है। बैंक ने आखिरी बार एफडी की दरों में बदलाव 18 जून 2022 को किया था।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.